Maharajganj

नवनिर्मित मकान का छज्जा भरभराकर गिरा, हादसे में बुजुर्ग दंपत्ति की मौत... 8 साल का मासूम भी हुआ जख्मी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के नरकटहां गांव के रजही टोले पर आज उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब लगातार हो रही बारिश से नवनिर्मित मकान का छज्जा गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई जबकि इसी दौरान एक 8 वर्षीय मासूम घायल हो गया। हादसे के बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है । इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं प्रशासन के द्वारा इस दैवीय आपदा से हुई मौत के बाद परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ।

बीती रात से जनपद में लगातार हो रहा बारिश

महाराजगंज जनपद समेत कई जिलों में बीती रात से लगातार बारिश हो रहा है वहीं बारिश का महाराजगंज जनपद में साइड इफेक्ट उस समय देखने को मिला जब एक बुजुर्ग दंपति अपने नवनिर्मित मकान के नीचे अपने नाती के साथ बैठे हुए थे। इसी दौरान मकान का छज्जा गिरने से मौके पर ही 72 वर्षीय बुजुर्ग पत्नी की दर्दनाक मौत हो जाती है जबकि 75 वर्षीय बुजुर्ग पति और 8 वर्षीय नाती गंभीर रूप से घायल हो जाते है जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घायल नाती का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है जहां वह खतरे से बाहर हैं। वही इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम ने बताया कि दैवीय आपदा से हुई बुजुर्ग दंपति की मौत के बाद उन्हें प्रशासन के द्वारा आर्थिक सहायता उनके परिजनों को जल्द से जल्द दिया जा रहा है जबकि बुजुर्ग दंपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील